Big News : Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, देखें टीम इंडिया के मुकाबले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, देखें टीम इंडिया के मुकाबले

Uma Kothari
2 Min Read
ICC Champions Trophy 2025 teams qualified venue

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 Schedule) रिलीज कर दिया गया है। अगले साल 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत से इस टूर्नामेंट की शुरूआत होगी। इस बार चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। भारत के पाकिस्तान का दौरा मना करने के बाद टीम के मैच दुबई में होंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की 23 फरवरी को दुबई में भिड़ंत होगी। तो वहीं बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल (Champions Trophy 2025 Schedule)

  1. 19 फरवरी – पाकिस्तान V/S न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
  2. 20 फरवरी – बांग्लादेश V/S भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  3. 21 फरवरी – अफगानिस्तान V/S दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
  4. 22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया V/S इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  5. 23 फरवरी – पाकिस्तान V/Sभारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  6. 24 फरवरी – बांग्लादेश V/S न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  7. 25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया V/S दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  8. 26 फरवरी – अफगानिस्तान V/S इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  9. 27 फरवरी – पाकिस्तान V/S बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
  10. 28 फरवरी – अफगानिस्तान V/S ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
  11. 1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका V/S इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
  12. 2 मार्च – न्यूजीलैंड V/S भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  13. 4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
  14. 5 मार्च – सेमीफ़ाइनल 2, गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर
  15. 9 मार्च – फाइनल – गद्दाफ़ी स्टेडियम, लाहौर (टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो वेन्यू दुबई होगा)
Share This Article