Highlight : IAS स्वाति एस. भदौरिया ने संभाली पौड़ी के DM की कमान, रजिस्टरों का किया निरीक्षण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS स्वाति एस. भदौरिया ने संभाली पौड़ी के DM की कमान, रजिस्टरों का किया निरीक्षण

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
IAS swati bhadoria, pauri DM

भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी आईएएस स्वाति एस. भदौरिया (IAS Swati S. Bhadoria) ने बीते रविवार को पौड़ी जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया.

IAS स्वाति एस. भदौरिया ने संभाली पौड़ी के DM की कमान

रविवार को आईएएस स्वाति एस भदौरिया ने कोषागार स्थित डबल लॉक पहुंचकर संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण किया और औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने नवनियुक्त डीएम का स्वागत किया.

2012 बैच की IAS अधिकारी हैं स्वाति एस. भदौरिया

बता दें 2012 बैच की आईएएस अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया का प्रशासनिक अनुभव बेहद समृद्ध रहा है. पूर्व में साल 2018 से 2021 तक वह चमोली की डीएम भी रह चुकी हैं.चमोली में तैनाती के दौरान उन्होंने 2021 में ग्लेशियर आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों का सफल नेतृत्व किया, जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर की गई.

प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित

आईएएस अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया स्वच्छ गंगा मिशन के तहत ‘नमामि गंगे’ अभियान Namami Gange campaign के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उन्हें साल 2020 में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।