Highlight : IAS दीपक रावत के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, तहसीलदार सहित चार कर्मचारियों को लगाई फटकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS दीपक रावत के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, तहसीलदार सहित चार कर्मचारियों को लगाई फटकार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
IAS DEEPAK RAWAT NIRIKSHAN

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को तहसील का औचक निरिक्षण किया। कमिश्नर को तहसील में देख हड़कंप मच गया। निरिक्षण के दौरान कई लापरवाही सामने आई। जिसके बाद IAS दीपक रावत ने तहसीलदार सहित चार अधिकारी व कर्मचारियों को फटकार लगाकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए अधिकारी

दीपक रावत निरिक्षण के लिए पहले एसडीएम कार्यालय पहंचे। जहां उन्होंने तहसीलदार के बगल वाले कार्यालय का निरिक्षण किया। वहां टेबल में साल 2020-21 की फाइल अव्यवस्थित ढंग से थी। जिसके बाद कमिश्नर से फाइल टेबल पर अव्यवस्थित ढंग से होने का कारण पूछा। जिस पर अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

तहसीलदार को लगाई जमकर फटकार

पूछताछ करने के बाद फाइल को अपने साथ ले जाकर तहसीलदार के कक्ष में पहुंचे। जहां कमिश्नर ने विवादित मामलों की संख्या और निस्तारण लम्बे समय से न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान शिकायत वाली फाइलों में तहसीलदार के हस्ताक्षर न होने, शिकायतकर्ता के आवेदनों पर भी समस्या का निस्तारण ना होने और तीन माह पुरानी फाइलों में भी निस्तारण ना होने के चलते जमकर फटकार लगाई।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।