Uttarakhand : IAS Deepak Rawat ने गाया पहाड़ी गीत, मतदान के लिए किया मतदाताओं को जागरूक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS Deepak Rawat ने गाया पहाड़ी गीत, मतदान के लिए किया मतदाताओं को जागरूक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IAS Deepak Rawat ने गाया पहाड़ी गीत

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर आगामी 19 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की तरफ से मत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस बीच मशहूर आईएएस दीपक रावत का नया अवतार देखने को मिला है। कुमाऊं कमिश्नर ने पहाड़ी गीत गाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया है। उनका ये गीत भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल जो रहा है।

IAS Deepak Rawat ने गाया पहाड़ी गीत

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लोकतंत्र के इस महापर्व में पहाड़ी बोली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। दीपक रावत ने ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां बोल से गीत रिकॉर्ड किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। गीत में वो पहाड़ी बोली में समाज के हर तबके युवा, बुजुर्गों, महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। गीत में दीपक रावत 18 वर्ष के नव वोटर युवाओं को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

कुमाऊं कमिश्नर के नए अंदाज ने सबको चौंकाया

गीत में लोकतंत्र फुल सपोर्ट लाइन का इस्तेमाल कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया है। बता दें ये गीत 2 मिनट 5 सेकंड का है। जिसमें सभी को मतदान करने को लेकर आह्वान किया गया है। आईएएस अधिकारी दीपक रावत हमेशा से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी फॉलोअर्स हैं। कुमाऊं कमिश्नर के इस नए अंदाज ने सबको चौंका दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।