Nainital : IAS दीपक रावत ने ऐसे की घायल व्यक्ति की मदद, सभी करने लगे वाहवाही - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IAS दीपक रावत ने ऐसे की घायल व्यक्ति की मदद, सभी करने लगे वाहवाही

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IAS Deepak rawat

हर बार की तरह चर्चा में रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक बार फिर ऐसा काम किया जिससे हर तरह उनकी वाहवाही हो रही है। घायल व्यक्ति की मदद कर उन्होंने उसे व्यक्ति को नया जीवन देने का काम किया है। घटना देर रात की है जब एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर गिरा हुआ था।

IAS दीपक रावत ने की घायल व्यक्ति की मदद

जानकारी के अनुसार कुमाऊं कमिश्नर देर रात चंपावत से हल्द्वानी की तरफ आ रहे थे। इस दौरान उन्हें चोरगलिया मार्ग पर एक व्यक्ति पड़ा मिला। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बिना देरी किए व्यक्ति को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

आवारा पशु से टकराकर हुआ था हादसा

घायल व्यक्ति की पहचान दिनेश मेलकानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि दिनेश चोरगलिया से सितारगंज ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान उसका वाहन आवारा पशु से टकरा गया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गया।

घायल का हाल जानने पहुंचे IAS दीपक रावत

फिलहाल घायल दिनेश मेलकानी के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम लगी हुई है। कुमाऊं कमिश्नर ने घायल व्यक्ति के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वह मरीज का हाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे। चिकित्सकों की माने तो व्यक्ति की हालत में अब सुधार है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।