Udham Singh Nagar : रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, कलेक्ट्रेट परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर, कलेक्ट्रेट परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
कलेक्ट्रेट परिषर में लंबे समय से खड़े वाहनों को कुमाऊं कमिश्नर ने हटाने के दिए निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के दिए निर्देश

बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विकास कार्य को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में अवस्थापन विकास समिति की बैठक की गई. जिसमें रुद्रपुर से गुजरने वाले हाइवे के चौड़ीकरण को लेकर संस्तुति दी गई है.

ओपन जिम को दी मंजूरी

कुमाऊं कमिश्नर ने बताया 29 करोड़ के स्टीमेट को बनाया गया था. उसको अप्रूव किया गया है. इसके अलावा किच्छा बस स्टैंड और खटीमा बस स्टैंड के निर्माण काम को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. शहर में पांच जगह खुलने वाले ओपन जिम को मंजूरी दी गई है. रुद्रपुर शहर में होने वाले पार्किंग निर्माण काम को भी बैठक में स्वीकृति दी गई है. सभी अधिकारियो को छोटे छोटे प्रोजेक्ट बनाकर बैठक में लाने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।