National : 83 साल का हूं, पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा, जानें खरगे ने ऐसा क्यों कहा? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

83 साल का हूं, पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा, जानें खरगे ने ऐसा क्यों कहा?

Renu Upreti
1 Min Read
I will remain alive till PM Modi is removed from power, know why Kharge said this?

जम्मू कश्मीर के कठुआ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होनें कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे।

मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं- खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं पीएम मोदी को सत्ता से हटाने तक जिंदा रहूंगा।

खरगे ने साधा बीजेपी पर निशना

खरगे ने बीजेपी पर निशना साधते हुए कहा कि वह कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही ऐसा कर लेते। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्होनें चुनाव की तैयारी शुरु कर दी। वे चुनाव तो चाहते ही थे। वे उपराज्यपाल के माध्यम से रिमोट-नियंत्रित सरकार चलाना चाहते थे। पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। उन्होनें कहा कि क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 सालों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई बीजेपी नेता आपके सामने आए तो उनसे पूछना कि वे समृद्ध लाए या नहीं।

Share This Article