National : मैं दिल्ली चुनाव में BJP का प्रचार करूंगा अगर किया ये काम, जानें केजरीवाल की नई चुनौती - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मैं दिल्ली चुनाव में BJP का प्रचार करूंगा अगर किया ये काम, जानें केजरीवाल की नई चुनौती

Renu Upreti
2 Min Read
BJP, make electricity free in 22 states, I will start campaigning for you - Kejriwal

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि एग्जिट पोल में हरियाणा और जम्मू कश्मीर से बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। अब देश के अंदर डबल इंजन फेल हो गया है। एक इंजन जून में खराब हो गया था जब 240 सीटें आई थीं। पूरे देश से इनकी सरकारें जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि लोगों को समझ आ गया है डबल इंजन की सरकार मतलब महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगार।

22 राज्यों में बिजली फ्री कर दो BJP

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि ये दिल्ली के चुनाव में भी आपके पास आएंगे और कहेंगे अरविंद केजरीवाल जो काम कर रहे हैं हम भी करेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, क्या कहीं उसने बिजली पानी मुफ्त किया। गुजरात में 30 सालों से सरकार है वहां एक ढंग का स्कूल नहीं है। अगर बीजेपी इन 22 राज्यों में बिजली फ्री कर दे तो मैं दिल्ली चुनाव में बीजेपी का प्रचार करूंगा।

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहूंगा

वहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जैसा काम बीजेपी शासित राज्यों में नहीं हआ। बीजेपी शासित राज्यों में बिजली फ्री नहीं है। दिल्ली में बीजेपी ने सत्यानाश कर दिया। केजरीवाल ने बीजेपी को गरीब विरोधी बताया। उन्होनें कई लोगों की नौकरियां छीन लीं। दिल्ली में अंडरवर्ल्ड का राज हो गया है। यहां रोज गोलियां चल रही हैं। यहां आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाकर रहूंगा।

केजरीवाल ने दिल्ली को दी 6 रेवड़ी

  • पहली रेवड़ी- फ्री बिजली
  • दूसरी रेवड़ी- फ्री पानी
  • तीसरी रेवड़ी- मुफ्त तीर्थ यात्रा
  • चौथी रेवड़ी- फ्री शिक्षा
  • पांचवी रेवड़ी- सबको मुफ्त इलाज
  • छठी रेवड़ी- महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा

Share This Article