National : ‘गलतियां मुझसे भी हुई, मैं कोई देवता नहीं’, पीएम मोदी ने अपने पहले Podcast में बताए 11 साल के अनुभव, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘गलतियां मुझसे भी हुई, मैं कोई देवता नहीं’, पीएम मोदी ने अपने पहले Podcast में बताए 11 साल के अनुभव, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
'I too have made mistakes, I am not a god', PM Modi shared his 11 years of experience in his first podcast

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ को दिया है। इस दौरान जब उनसे उनके कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो उन्होनें कहा कि पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझाने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे कार्यकाल में मैं अतीत के दृष्टिकोण से सोचता था और तीसरे कार्यकाल में मेरी सोच बदल गई है, मेरा मनोबल ऊंचा है और मेरे सपने बड़े हो गए हैं।

सरकारी योजनाओं की 100% डिलीवरी होनी चाहिए

पीएम मोदी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि मैं 2024 तक विकसित भारत के लिए सभी समस्याओं का समाधान चाहता हूं, सरकारी योजनाओं की 100% डिलीवरी होनी चाहिए। यही वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है। इसके पीछे प्रेरक शक्ति है-AI एस्पिरेशनल इंडिया। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। उन्होनें यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिए न कि महात्वाकांक्षा के साथ।

गलतियां मुझसे भी हुई, मैं कोई देवता नहीं

प्रधानमंत्री ने दुनिया के वर्तमान हालात और अपने व्यक्तिगत द्ष्टिकोण के साथ ही तमाम मुद्दों पर भी इस पॉडकास्ट में बात की है। पीएम मोदी ने अपने राजनीति में अपने अनुभवों को साक्षा करते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था, जिसे मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होती। सबसे होती है, मुझसे भी हुई है। मैं कोई देवता नहीं हूं। वहीं पूरी दुनिया में जंग की स्थिति पर उन्होनें कहा कि युद्ध स्तर में मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि हम तटस्थ नहीं है, बल्कि शांति के पक्षधर है।

Share This Article