National : मुझे अपने पद की चिंता नहीं, आप काम पर लौटें नहीं होगी कार्रवाई, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बोली ममता बनर्जी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मुझे अपने पद की चिंता नहीं, आप काम पर लौटें नहीं होगी कार्रवाई, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से बोली ममता बनर्जी

Renu Upreti
2 Min Read
I am not worried about my post, no action will be taken if you return to work, Mamata Banerjee told protesting doctors

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल अस्पताल में डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से आज सीएम ममता बनर्जी स्वास्थ्य भवन मिलने पहुंची। यहां भारी संख्या में प्रदर्शनकारी डॉक्टर मौजूद थे। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं इस मामले में आपके साथ हूं।

मुझे अपने पद की चिंता नहीं

ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से कहा कि मैं आपका दर्द समझती हूं। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। छात्र जीवन में मैंने बहुत आंदोलन किए हैं। हालांकि प्रदर्शनकारी डॉक्टर इस दौरान नारेबाजी करते रहे। सीएम ममता ने कहा कि आप बारिश में प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए मैं आपको सलाम करती हूं। मैं आप सभी की मांगों पर विचार करूंगी। मुझे अपने पद की चिंता नहीं है। लोगों का पद मेरे पद से कहीं ज्यादा है।

आप काम पर लौटें नहीं होगी कार्रवाई

ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से कहा कि अगर आपको कोई कष्ट होगा तो मुझे भी होगा। आप बारिश में प्रदर्शन कर रहे हैं ये देखकर मैं पूरी रात नहीं सो पाई। मैं आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगी। डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन आप काम पर लौटें। आप नारेबाजी करें, ये आपका अधिकार है।

Share This Article