National : ‘बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर है’, तो क्या अब अपना पद त्याग देंगे एकनाथ शिंदे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर है’, तो क्या अब अपना पद त्याग देंगे एकनाथ शिंदे

Renu Upreti
2 Min Read
'I accept BJP's CM', so will Eknath Shinde resign from his post now?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम दे दिया है। उन्होनें कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं हैय़ पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे वो मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। बीजेपी की बैठक में जो भी फैसला लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर है।

हम मिलकर काम करने वाले हैं

एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया। वे हमेशा मेरे साथ खड़े हैं। उन्होनें मुझ पर विश्वास किया है। मुझे सीएम बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिला है। मैं जनता का धन्यवाद देता हूं। जनता ने महायुति पर भरोसा जताया है। मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा।

जो भी फैसला लेंगे मुझे मंजूर-एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं।

Share This Article