National : करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, वजह जान होंगे हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

करवा चौथ के मौके पर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, वजह जान होंगे हैरान

Renu Upreti
2 Min Read
Husband and wife commit suicide on the occasion of Karva Chauth

देश में एक तरफ जहां पति पत्नी करवा चौथ का त्योहार मना रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ एक पति-पत्नी ने इस दौरान आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार ये मामला जयपुर का है जहां पहले पत्नी ने ट्रेन से कटकर जान दे दी फिर दुखी पति ने भी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर खुद की जीवनलीला समाप्त कर दी।

ऐसे ली पति-पत्नी ने जान

मृतकों की पहचान हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस निवासी घनश्याम (38) और मोनिका (35) के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को घनश्याम देर से घर लौटा था। इस बात से करवाचौथ का व्रत कर रही पत्नी नाराज हो गई और झगड़ा शुरु कर दिया। नाराज होकर वह घर से निकल गई। इधर, घनश्याम उसके पीछे उसने मनाने के लिए भागा। लेकिन मोनिका ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। हादसे में उसके कई टुकड़े हो गए।

हादसे के बाद हताश पति घर लौटा और उसने पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर खुद की जिंदगी समाप्त कर ली। हालांकि, आत्महत्या करने से पहले उसने अपने बड़े भाई को जानकारी दे दी थी।

अपने भाई से घनश्याम की आखिरी चैट

घनश्याम ने ने अपने भाई से आखिरी चैट में लिखा, भाई मैं हार गया सॉरी! गणपति जी और घनश्याम कंडेल से बात कर लेना वो आपकी मदद कर देंगे। मेरी आईडी पर अब आपको काम करना है मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई। वहीं घनश्याम का भाई जब तक मैसेज रिसीव करना तब तक वो दुनिया छोड़ चुका था।

शवों को मोर्चरी में रखवाया

पति-पत्नी की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। थाना प्रभारी ने मीडिया प्रभारी ने बताया कि  घनश्याम एक निजी कंपनी में नौकरी करता था।

Share This Article