Highlight : हल्द्वानी में हाईप्रोफाइल जुआ, 10 लाख के साथ 9 गिरफ्तार, राजनीतिक दल से जुड़े नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में हाईप्रोफाइल जुआ, 10 लाख के साथ 9 गिरफ्तार, राजनीतिक दल से जुड़े नाम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
haldwani police

haldwani police

हल्द्वानी : उत्तराखंड में सट्टे और जुए का कारोबार भी जमकर हो रहा है। इसमे सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े बड़े व्यापारी और राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपना लक आजमा रहे हैं और सट्टा लगा रहे हैं। जुआ खेलना भी आम बात हो गई है जिसमे लाखों रुपये गंवाए और जीते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज रविवार को हल्द्वानी से सामने आया है।

हल्द्वानी पुलिस को आरोपी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मंडी क्षेत्र से पुलिस ने जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से पुलिस ने मौके से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी लोग शहर के बड़े व्यवसाई औऱ राजनीतिक दल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

सीओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि दीपावली में जुए का कारोबार बढ़ जाता है. ऐसे में पुलिस भी अब जुआरियों के खिलाफ सक्रिय हो गई है. इसी के तहत पुलिस ने आज ये कार्रवाई करते हुए 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

Share This Article