
कबाड़ का यह गोदाम सलेमपुर के आबादी वाले क्षेत्र में है, जिस समय यह आग लगी आसपास रह रहे मकानों में लोगों में दहशत का माहौल बन गया. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड टीम को भी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। फायर ब्रिगेड अधिकारी शीशपाल नेगी का कहना है कि स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
आग काफी भीषण थी इसको देखते हुए हमारे द्वारा मायापुर और सिडकुल फायर स्टेशन से गाड़ियां मंगवाई गई काफी मकसद के बाद हमारे द्वारा आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है इस आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. मगर गोदाम में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है. आबादी क्षेत्र में गोदाम होने की वजह से हमारे द्वारा जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।