War 2: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। एरियल एक्शन ये फिल्म फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। ऐसे में अभिनेता एक और एक्शन से भरपूर फिल्म की तैयारियों में लग गए है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ‘वॉर 2’ में देखने को मिलेगी। ऐसे में इस से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है।
एक्शन और मनोरंजन से भरपूर हैं फिल्म
ऋतिक रोशन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ‘वॉर 2’ के बारे में बात की। ऋतिक ने बताया की वॉर में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस के साथ दर्शकों को अच्छी कहानी भी देखने को मिलेगी। फिल्म में एक्शन और मनोरंजन भरपूर होने वाला है। साथ ही उन्होंने पहली बार सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ काम को लेकर उत्साह जाहिर किया है।
जल्द शुरु होगी War 2 की शूटिंग
ऋतिक ने बताया की जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। फाइटर की बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद अब वो ‘वॉर 2’ के लिए ऊर्जा और उत्साह से भर गए है। अभिनेता ने बताया कि शूटिंग की तैयारी जारी है। ऑफिशियली जल्द ही शूटिंग की घोषणा होगी।
War 2 में जॉन-कियारा भी शामिल
बता दें ‘वॉर 2’ में पहली बार दर्शकों को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे। इसके अलावा इस फिल्म में जॉन अब्राहम और कियारा आडवाणी भी एहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले है।