Entertainment : Fighter Trailer: रिलीज़ हुआ 'फाइटर' का दमदार ट्रेलर, एक्शन अवतार में नजर आए ऋतिक-दीपिका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Fighter Trailer: रिलीज़ हुआ ‘फाइटर’ का दमदार ट्रेलर, एक्शन अवतार में नजर आए ऋतिक-दीपिका

Uma Kothari
2 Min Read
Fighter Official Trailer | Hrithik Roshan, Deepika Padukone, | 25th Jan

Fighter Trailer: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर'(Fighter) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

अरियल एक्शन फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। ऐसे में उनका उत्साह दुगना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया है। इस मूवी में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर वायु सेना अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।

fighter trailer out

फिल्म का दमदार ट्रेलर हुआ जारी

फाइटर के ट्रेलर की शुरुआत में ऋतिक रोशन की आवाज़ सुनाई देती है। जिसमें वो कहते नज़र आते है की फाइटर वो नहीं जो लक्ष्य हासिल कर लें। बल्कि वो है दुश्मनों को ठोक दें। ट्रेलर में अनिल कपूर सर्वश्रेष्ठ वायु सेना अधिकारियों की एक टीम तैयार करते हुए दिखे। इस टीम में ऋतिक, दीपिका और करण मौजूद है। ट्रेलर में ट्विस्ट पुलवामा बम ब्लास्ट के बाद आता है। सभी फाइटर अपनी जान की बाजी लगाकर धोखे का बदला लेने के लिए निकल पड़ते है।

एक्शन अवतार में नज़र आए ऋतिक-दीपिका

इस ट्रेलर में कई सारे एरियल शॉट्स है जो काफी दमदार लग रहे है। इसमें ऋतिक और दीपिका की केमिस्ट्री भी नज़र आई। दोनों दमदार एक्शन अवतार में नज़र आए। इस फिल्म में पहली बार दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी। जहां ऋतिक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी का रोल निभा रहे है।

Fighter-Trailer

तो वहीं दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी की भूमिका में नज़र आएगी। इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है। जो पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। एरियल एक्शन फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share This Article