Entertainment : Krrish 4 में जादू की होगी वापसी! Hrithik Roshan की फिल्म टाइम ट्रैवल पर आधारित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Krrish 4 में जादू की होगी वापसी! Hrithik Roshan की फिल्म टाइम ट्रैवल पर आधारित

Uma Kothari
2 Min Read
hrithik-roshan Krrish 4 update time travel return of jadoo

लंबे इंतजार के बाद फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है। ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) ने अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘कृष’ के चौथे पार्ट(Krrish 4) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस बार ऋतिक सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि कैमरे के पीछे भी कमाल दिखाते नजर आएंगे क्योंकि वे ‘कृष 4’ के डायरेक्टर की कुर्सी भी संभालने जा रहे हैं।

Hrithik Roshan की Krrish 4 में जादू की वापसी

इधर कुछ रिपोर्ट्स में ये भी चर्चा है कि Krrish 4 की कहानी टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी। अगर वाकई ऐसा होता है तो ये सीरीज में एक बिलकुल नया ट्विस्ट लेकर आएगा। जो फैंस के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।

सबसे दिलचस्प बात ये है कि ‘कोई मिल गया’ के प्यारे एलियन ‘जादू’ की भी वापसी की खबरें आ रही हैं। जादू जिसने सालों पहले अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लिया था फिर से पर्दे पर नजर आ सकता है।

टाइम ट्रैवल पर आधारित होगी फिल्म

सूत्रों की मानें तो Krrish 4 में रोहित मेहरा यानी ऋतिक का पिता वाला किरदार और कृष की मां जैसे पुराने किरदार भी टाइम ट्रैवल के जरिये कहानी में लौट सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि ‘कृष 4’ का एंडिंग ओपन एंडेड होगी। मतलब फ्रेंचाइजी को भविष्य में किसी नए चेहरे के साथ आगे बढ़ाने का रास्ता भी खुला रहेगा।

कब शुरु होगी शूटिंग?

फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट और वीएफएक्स पर तेजी से काम चल रहा है। मेकर्स की प्लानिंग है कि 2026 में शूटिंग शुरू कर दी जाए। ‘कृष 4’ को भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी और सबसे अलग साइंस फिक्शन फिल्म बनाने का टारगेट रखा गया है। अब देखना ये होगा कि ऋतिक एक्टर के साथ-साथ डायरेक्टर के तौर पर भी फैंस के दिलों में जादू बिखेर पाते हैं या नहीं।

Share This Article