Entertainment : Tiger 3: शाहरुख़ के साथ ऋतिक रोशन भी करेंगे सलमान की 'टाइगर 3' में कैमियो? फैंस को मिलेगा सरप्राइज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tiger 3: शाहरुख़ के साथ ऋतिक रोशन भी करेंगे सलमान की ‘टाइगर 3’ में कैमियो? फैंस को मिलेगा सरप्राइज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
hrithik roshan cameo in tiger 3

Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स फिल्म को दिवाली के समय यानी की 12 नवम्वर को रिलीज़ करने जा रहे है।

ये फिल्म यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी मूवी है। जहां स्पाई यूनिवर्स क्रिएट करने के लिए शाहरुख़ खान पठान के किरदार में इस फिल्म में कैमियो करने वाले है। ऐसे में फैंस को शाहरुख़ के अलावा एक और बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।

ऋतिक रोशन भी टाइगर 3 में आएंगे नजर

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन के फैंस के लिए खुशखबरी हो सकती है।खबरों की माने तो ‘टाइगर 3’ में सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ के अलावा ऋतिक रोशन इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नज़र आएंगे।

‘टाइगर 3’ की एडवांस बुकिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ यशराज फिल्म्स की पांचवी स्पाई यूनिवर्स फिल्म है। जिसमें टाइगर, पठान और कबीर एक साथ बड़े पर्दें पर दिखाई दे सकते है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज़ से एक हफ्ते पहले यानी 5 नवंबर, 2023 को शुरू हो जाएगी।

ये फिल्में होंगी स्पाई यूनिवर्स में शामिल

खबरों की माने तो स्पाई यूनिवर्स में टाइगर 3 के बाद ऋतिक की फिल्म ‘वॉर 2’ देखने को मिलेगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘वॉर 2’ के बाद आलिया भट्ट भी स्पाई के इस यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगी।

Share This Article