Dehradun : ऋषिकेश पुलिस ने किया अतिथि देवो भव: को साकार, चंद घंटों में 3 योगा टीचरों को दबोचा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऋषिकेश पुलिस ने किया अतिथि देवो भव: को साकार, चंद घंटों में 3 योगा टीचरों को दबोचा

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने अतिथि देवो भव: को साकार किया। दरअसल जापानी महिला से अश्लील बातें करने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों योगा ट्रेनरों को गिरफ्तार किया।

जापानी महिला ने की थी शिकायत

बता दें कि बीते दिन 9 मई को कोतवाली ऋषिकेश में जापानी महिला (हाल निवासी मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल) ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि अलक योगा टीचर ट्रेनिंग स्कूल गली नंबर 3 आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश में योगा का कोर्स कर रही थी। वहां पर कोर्स करने वाले तीन योगा टीचर किशन, विकास प्रधान, योगी चंद्रकांत वह एक किचन स्टाफ के द्वारा मुझसे अश्लील बातें की गई और शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती परेशान किया गया।

डीआईजी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश, कोतवाल ने की टीम गठित

वहीं जापानी महिला की शिकायत पर ऋषिकेश कोतवाली में तुरंत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम को जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। वहीं ऋषिकेश प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम ने तीनों आरोपियों को निवास स्थान माधव रेजीडेंसी गली नंबर 3 आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल से गिरफ्तार किया।उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आरोपियों का नाम पता 

1- हरिकिशन पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम बानचेड़ी पोस्ट वरपाल जिला अमृतसर पंजाब, हाल निवासी- माधव रेजिडेंसी गली नंबर 3 आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र 43 वर्ष

2- चंद्रकांत दाहल पुत्र नरसिंह दाहल निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून, हाल निवासी- माधव रेजीडेंसी गली नंबर 3 आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश. उम्र 32 वर्ष

3- सोमराज उर्फ सेम पुत्र उत्तम चंद निवासी ग्राम चंबा थाना चंबा हिमाचल प्रदेश
हाल निवासी- माधव रेजिडेंसी गली नंबर 3 आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश, उम्र 23 वर्ष

Share This Article