Uttarakhand Weather Update : पहाड़ से लेकर मैदान तक सता रही सूखी ठंड, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ से लेकर मैदान तक सता रही सूखी ठंड, जानें अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

Yogita Bisht
2 Min Read
mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में मौसम की बेरूखी जारी है और मानसून के बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है। बारिश के इंतजार में दिसंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन मौसम मेहरबान नहीं हुआ है। हालांकि पहाड़ से लेकर मैदान तक सूखी ठंड लोगों को सता रही है। केदारनाथ बद्रीनाथ की चोटियां भी इस बार बर्फविहीन पड़ी हुई हैं जबकि तापमान में दिन पर दिन कमी दर्ज की जा रही है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक सता रही सूखी ठंड

उत्तराखंड में बारिश ना होने के कारण सूखी ठंड का सितम जारी है। दिसंबर का महीना शुरू हो गया है लेकिन उत्तराखंड में पहाड़ों पर भी अब तक बारिश नहीं हुई है। सूखी ठंड का कहर जारी है आलम ये है कि दिसंबर की शुरूआत बीते दस सालों में सबसे सर्द दिन के साथ हुई है। रविवार को दून का तापमान बीते दस सालों में सबसे कम दर्ज किया गया।

अगले चार दिन तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। अगले चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। जिस कारण इस हफ्ते सूखी ठंड लोगों को परेशान करेगी।

बारिश ना होने के कारण जहां मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। तो वहीं पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम पाला पड़ने से ठंड में और भी इजाफा हो गया है। पहाड़ों पर सूखी ठंड के कारण सुबह और शाम के तापमान में करीब 16 डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।