National : Delhi Weather: दिल्ली- एनसीआर में बारिश के कारण ठंड में इजाफा, अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें यहां   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Delhi Weather: दिल्ली- एनसीआर में बारिश के कारण ठंड में इजाफा, अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम? जानें यहां  

Renu Upreti
2 Min Read
How will the weather be in Delhi NCR for the next 3 days?

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है जिसके कारण ठंड काफी बढ़ गई है। पहाड़ों में भारी बर्फबारी के बीच बारिश के कारण पारे में गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान रुक-रुककर बारिश के साथ तापमान में गिरावट हो सकती है। इसी के साथ ये भी अनुमान जताया गया है कि 28 दिसंबर यानी शनिवार को भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है। शनिवार को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह से दोपहर तक रुक रुक कर एक या दो बार हल्की बारिश होती रहेगी। शनिवार और रविवार को लेकर बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

रविवार को छाएगा घना कोहरा

रविवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह स्मॉग/घना कोहरा और अलग-अलग स्थानों पर बहुत घा कोहरा छाने की संभावना है। इसके अलावा पूरे दिन चलने वाली तेज हवाओं के बाद शाम को भी कोहरा छा सकता है।

30 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

सोमवार 30 दिसंबर को भी हवा की गति धीमी हो सकती है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर स्मॉग/ मध्यम कोहरा और अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। रात में में कोहरा छा सकता है। जिससे विजिबिलिटी पर भी असर देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है और पारा और नीचे गिर सकता है। इस दौरान सुबह और शाम तेज हवाएं ठंड को और बढ़ा सकती है।

Share This Article