Big News : Uttarakhand Board Result 2024 Live : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट हुआ घोषित, बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand Board Result 2024 Live : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट हुआ घोषित, बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर

Yogita Bisht
8 Min Read
Uttarakhand Board Result 2024

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्रा प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत तो इंटर का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

1 year agoApril 30, 2024 2:35 PM

प्रथम श्रेणी में 40.84 प्रतिशत बच्चे पास

उत्तराखंड बोर्ड में 37581 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जो कि कुल 40.84 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 है और कुल 30.00 प्रतिशत रहा। जबकि 226 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जिसका प्रतिशत 0.24 रहा।

1 year agoApril 30, 2024 1:35 PM

बागेश्वर जिला रहा प्रथम स्थान पर

हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा दोनों में उत्तराखंड में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 और इंटर में 93 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। बता दें कि इसमें बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा रहा है। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाओं ने टॉपर सूची में जगह बनाई है। जबकि इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टॉपर लिस्ट में स्थान बनाया है।

1 year agoApril 30, 2024 12:25 PM

ऐसे भी कर सकते हैं चेक

अगर आपको रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है। आप ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in से रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने फोन से SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

दसवीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए आप अपने फोन पर UK10 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें। जिसके बाद आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।

12वीं का रिजल्ट देखने के लिए UK12 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें। आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।

1 year agoApril 30, 2024 12:17 PM

इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

उत्तराखंड बोर्ड का इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। जिसमें से बालकों की उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा।

1 year agoApril 30, 2024 12:03 PM

10वीं में पिथौरागढ़ की प्रियांशी नें किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में पिथौरागढ़ जिले के जीआईसी गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने हासिल किया है। शिवम ने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष हैं। आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।

1 year agoApril 30, 2024 11:52 AM

अल्मोड़ा के पीयूष ने इंटर में मारी बाजी

इंटर में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने बाजी मारी है। पीयूष ने 498 अंक हासिल किए हैं। कंचन जोशी ने भी 498 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी हैं जिन्होंने  500 में से 485 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने रहे हैं। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए हैं।

1 year agoApril 30, 2024 11:44 AM

10वीं में 82.63 % 12वीं में 88.14% रहा परीक्षा परिणाम

10वीं और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल 1 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी। जिसमें से 1 लाख 179 छात्रों ने परीक्षा पास की। 10वीं का परीक्षा परिणाम 88.14 प्रतिशत रहा। जबकि 12वीं के 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 76 हजार 39 छात्रों ने परीक्षा पास की। इसके साथ ही 12वीं का परीक्षा परिणाम 82.63 प्रतिशत रहा।

1 year agoApril 30, 2024 11:39 AM

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट हुआ घोषित

उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत और 12 वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक हासिल किए हैं।

1 year agoApril 30, 2024 11:33 AM

यहां भी देख सकते हैं रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप ubse.uk.gov.in के साथ ही Uttarakhand Board of School Education, Government of Uttarakhand की वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। सबसे पहले uaresults.nic.in पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और केप्चा डालें। इसके बाद आपको आपकी स्क्रिन पर रिजल्ट दिख जाएगा।

1 year agoApril 30, 2024 11:21 AM

2023 में 10वीं में सुशांत ने तो 12 वीं में तन्नू ने किया था टॉप

पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं में जसपुर की तन्नू चौहान ने टॉप किया था। प्रदेश में दूसरा स्थान उत्तरकाशी की हिमानी ने प्राप्त किया था। जबकि तीसरे स्थान पर सितारगंज के राज मिश्रा रहे। बात करें पिछले साल के दसवीं के नतीजों की तो 2023 में उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने कक्षा 10वीं में टॉप किया था।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट होगा जारी

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 11:30 बजे रिजल्ट घोषित करेगा। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल दो लाख 10,354 छात्र शामिल हुए थे। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

बता दें कि UBSE द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। इसके बाद वेबसाइट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर एक्टिव हो जाएगा। यहां छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर आपको 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट का एक्टिव लिंक दिखेगा।
  • लिंक पर क्लिक करकें यहां अपना रोल नंबर डालें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

SMS से भी देख सकते हैं आप अपना रिजल्ट

इसके साथ ही आप उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। दसवीं क्लास का रिजल्ट चेक करने के लिए आप अपने फोन पर UK10 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें। जिसके बाद आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए UK12 टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें। इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड कर दें। आपका रिजल्ट रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दिया जाएगा।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।