National : कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी? हर साल कितना टैक्स भरते हैं? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पीएम मोदी? हर साल कितना टैक्स भरते हैं? जानें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
How much property does PM Modi own?
How much property does PM Modi own?

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से पीएम मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। दो बार पीएम मोदी को इस सीट से जीत मिली है।  14 मई को पीएम मोदी ने 4 प्रस्तावक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपना पर्चा भरा। पीएम मोदी के प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर बने। पीएम मोदी ने दाखिल एफिडेविट में दावा किया कि उनकी चल संपत्ति 28 लाख के करीब है। वहीं, उन्होनें यह भी दावा किया कि उनकी संपत्ति में 2014 और 2019 के बीच 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो ये 3.2 करोड़ है।

पीएम मोदी की कुल संपत्ति

पीएम मोदी के दाखिल एफिडेविट के मुताबिक, उनकी ज्यादातर चल संपत्ति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.27 करोड़ रुपये की फिकस्ड डिपॉजिट के रुप में है। एफिडेविट में पीएम मोदी ने बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई कार। पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3,02,06,889 रुपये है।  

कितना टैक्स भरते हैं पीएम मोदी?

एफिडेविट में पीएम मोदी ने यह भी बताया कि वो हर साल कितना टैक्स भरते हैं। एफिडेविट की मानें तो पीएम मोदी की आय का प्राइमरी सोर्स उनकी सरकारी सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है। साल 2024 के एफिडेविट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होनें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3,33,179 रुपये का इनकम टैक्स दिया है।

Share This Article