National : बॉलीवुड में फेमस, कई लग्जरी कारों का शौक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक थे Baba Siddiqui ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बॉलीवुड में फेमस, कई लग्जरी कारों का शौक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक थे Baba Siddiqui ?

Renu Upreti
2 Min Read
How much property did Baba Siddiqui own?

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता Baba Siddiqui की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले को लेकर पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बाबा सिद्दीकी शनिवार रात 9:15 से 9: 30 बजे के बीच अपने ऑफिस से निकलकर मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तीन हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाकर गोलियां चलानी शुरु कर दीं। हमले के बाद घायल बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी की तलाश जारी है।

बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं Baba Siddiqui

बाबा सिद्दीकी न सिर्फ राजनेता हैं बल्कि उनका नाम बॉलीवुड में भी काफी फेमस है। कांग्रेस के सबसे पुराने नेताओं में से एक बाबा सिद्दीकी कॉलेज के दिनों से ही कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होनें कई आंदलनों में हिस्सा लिया। वह कांग्रेस पार्टी से तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक भी बने।

सिद्दीकी की कुल संपत्ति 7.2 मिलियन

जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की कुल संपत्ति 7.2 मिलियन है, लेकिन उनकी वास्तविक कमारे के बारे में आधिकारिक जानकारी अज्ञात है। बाबा सिद्दीकी के मनोरंजन उद्योग के सितारों के साथ अच्छे संबंध हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने 2018 में बाबा सिद्दीकी के घर पर छापेमारी की थी औक इसमें 462 करोड़ की संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ था।

कई लग्जरी कारों के मालिक

बाबा सिद्दीकी को लग्जरी कारों का भी शौक था। जानकारी के अनुसार उनके पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास, बीएमडब्लयू 7 सीरीज और रोल्स रॉयस फैंटम कारें हैं। उनके पास कई और लग्जरी कारें भी हैं।

Share This Article