आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान है। हर कोई मोटापे से छुटकारा पाना चाहता है। इसके लिए लोग घंटों जिम में रहते हैं, वॉक पर जाते हैं। साथ ही एक दम स्ट्रिक्ट डाइट फी फॉलो करते हैं। इन सभी चीजों को करने से फायदा भी होता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे है जिन्हें अपना मोटापा कम तो करना है। लेकिन वो स्ट्रिक्ट डाइट या एक्सरसाइज नहीं करना चाहते। बिना जिम जाए बगैर ही वो अपना वजन कम करना चाहते है।
ऐसे में इन आलसी लोगों के लिए मार्केट में एक दवा आई है। बाजार में मोटापा कम करने की दवा आई है। इसका नाम ओज़ेम्पिक (Ozempic) है। दावा किया गया है कि इससे मोटापा तेजी से कम होता है। आप मोटे से एक दम दुबले-पतले हो जाओंगे। ऐसे में चलिए जानते है कि क्या सचमुच इस दवा से मोटापा कम हो जाएगा। अगर हां तो कितने दिनों में ये शरीर की चर्बी को कम करेगी। इसके साथ ही क्या ये दवा पूरी तरह से सेफ है? आइए जानते है।
ओजेम्पिक है दवा का नाम (Weight Loss Pill)
मोटापा कम करने की दवा ओजेम्पिक को सेमाग्लूटाइड भी कहा जाता है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से इस दवा को 18 साल के अधिक की उम्र के टाइप 2 डायबिटीज पेशेट्स के लिए साल 2017 में मंजूरी मिली थी। डॉक्टर की सलाह के बगेर इसका इस्तेमाल ना करे। ये इंसुलिन बढ़ाने के काम आता है। हालांकि ये वजन कम करने के लिए नहीं है। लेकिन डॉक्टर इसे कभी-कभी खाने की सलाह देते हैं।
कैसे काम करती है ओजेम्पिक?
शरीर में ये दवा नेचुरल तरीके से उत्पादित हार्मोन की नकल करता है। हार्मोन का लेवल बढ़ने से मॉलीक्यूल ब्रेन में जाकर उसे आगाह करता है कि पेट भर गया है। शरीर से निकलने वाले खाने में लगने वाले समय को ये बढ़ा देता है। साथ ही पाचन को भी कम करता है। ये बेरिएट्रिक सर्जरी की तरह है।
क्या ओजेमिक से वजन कम हो सकता है?
रिसर्च की माने तो ओजेम्पिक में एक्टिव सेमाग्लूटाइड है जो वजन कम करने में कारगर है। हालांकि बेहतर परिणाम के लिए डॉक्टर ऐसा मानते है कि इसके साथ हेल्दी खाना और एक्सरसाइज आदि भी जरूरी है। उनका कहना है कि पूरे फायदे के लिए इसके साथ वर्कआउट और डाइट जैसा लाइफस्टाइल मेंटेन करना जरूरी है। वजन घटाने के लिए आप पूरा दवा पर निर्भर नहीं रहे सकते। ऐसा करने से आपको कई सारे साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
दवा से कितने समय में वजन होगा कम?
इस दवा का असर हर एक इंसान में अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में ये बताना कि वजन कितनी जल्दी कम होगा थोड़ा मुश्किल है। हालांकि इस दवा का असर आपको कुछ हफ्तों में ही दिखना शुरू हो जाएगा। लेकिन इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
इस दवा को खाने से ये शरीर में कैलोरी की कम औक भूख को मिटाने का काम करती है। ऐसे में बिना डॉक्टर की सलाह के ये आपके शरीर को कई नुकसान पहुंचा सकती है। डॉक्टर की माने तो सिर्फ दवाई पर निर्भर रहकर वजन नहीं घट सकता। इसके साथ हेल्थी लाइफस्टाइल को भी फॉलो करने की जरूरत है।