लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को खत्म हो गई है। इसके बाद सभी चैनलों ने अपने Exit Poll जारी कर दिए हैं। ऐसे में ये एग्जिट पोल क्या होते हैं कैसे निकाले जाते हैं आइये जानते हैं।
एग्जिट पोल का मतलब होता है बाहर निकलना। जब मतदाता चुनाव में वोट देकर बूथ से बाहर निकलता है तो उससे पूछा जाता है कि क्या आप बताना चाहेंगे कि आपने किस पार्टी या किस उम्मीदवार को वोट दिया है।
कैसे होता है Exit Poll?
एग्जिट पोल कराने वाली एजेंसियां अपने लोगों को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा कर देती हैं। जैसे-जैसे मतदाता वोट देकर बाहर आते हैं, उनसे पूछा जाता है कि उन्होनें किसे वोट दिया। इसके अलावा अन्य सवाल भी पूछे जाते हैं। जिनमें से एक सवाल यह भी होता है कि पीएम पद के लिए आपका पसंदीदा उम्मीदवार कौन है। आमतौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर दसवें मतदाता या अगर पोलिंग स्टेशन बड़ा होता है तो हर बीसवें मतदाता से सवाल पूछा जाता है। मतदाताओं से मिली जानकारी का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाने की कोशिश की जाती है कि चुनावी नतीजे क्या होंगे।
एग्जिट पोल करने वाली प्रमुख कंपनियां
बता दें कि भारत में सी-वोटर, एक्सिस माई इंडिया, सीएनएस्क भारत की कुछ प्रमुख एजेंसियां है। बता दें कि भारत में एग्जिट पोल आम चुनाव के दौरान 1957 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियम ने पहली बार चुनावी पोल किया था। वहीं भारत के अलावा कई देशों में एग्जिट पोल किया जाता है। जिनमें अमेरिका, यूरोप, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया समेत दुनिया भर के कई देशों में एग्जिट पोल होते हैं।