National : अगर पीएम मोदी सत्ता में लौटते हैं तो चीन को कैसी खुशी? चुनाव के नतीजों पर जिनपिंग की पैनी नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अगर पीएम मोदी सत्ता में लौटते हैं तो चीन को कैसी खुशी? चुनाव के नतीजों पर जिनपिंग की पैनी नजर

Renu Upreti
2 Min Read
How happy will China be if PM Modi returns to power?
How happy will China be if PM Modi returns to power?

4 जून को भारत में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। नतीजों पर केवल देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर है। हर किसी के मन में यह उत्सुकता है कि भारत का अगला पीएम कौन होगा और कौन सी पहाड़ी की सरकार बनने जा रही है। हालांकि 1 जून को हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद अधिकांश एग्जिट पोल ने पीएम मोदी की जीत की हैट्रिक लगाने का अनुमान लगाया है। हालांकि फाइनल नजीते 4 जून को आएंगे। जिसपर पड़ोसी देश चीन की भी नजर है।

बता दें कि चीन को हर मामलों में भारत का विरोधी माना जाता है। चीन की पीएम मोदी से और भारत से कई बार टकराव की खबरे भी आई है। हालांकि इस बीच चीनी मीडिया ने लिखा है कि अगर पीएम मोदी सत्ता में लौटते हैं तो दोनों देशों के लिए बेहतर रहने वाला है।  

विदेश नीति और कूटनीति मजबूत होगी

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में एक चीनी एक्सपर्सट्स के हवाले से लिखा गया है कि भारत के पीएम तीसरी बार भी भारत की सत्ता में आते हैं तो इससे भारत की विदेश नीति और कूटनीति पहले से ज्यादा मजबूत होगी। बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि चीन सरकार का चीनी मीडिया में पूरा नियंत्रण है यानी की ये सारी बातें चीनी सरकार की देखरेख में लिखी गई होंगी।

Share This Article