National : हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की? 38 मिनट के भाषण में पीएम ने 29 मिनट गालियां दी, प्रधानमंत्री पर केजरीवाल का पलटवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की? 38 मिनट के भाषण में पीएम ने 29 मिनट गालियां दी, प्रधानमंत्री पर केजरीवाल का पलटवार

Renu Upreti
3 Min Read
How do you get the courage to ask for votes? Kejriwal's counter attack on the Prime Minister

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे। उन्होनें कहा कि 2041 का मास्टर प्लान अभी तक नोटिफाई नहीं किया गया है। इससे विकास रुक गया है। 38 मिनट भाषण का दिया। इसमें 29 मिनट उन्हें गालिया दीं। आशा करते हैं कि अगली बार दिल्ली की सभा में वह बाकी मिनट पर मुद्दों की बात करेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली को साहिबाबाज से जोड़ने वाली RRTS का उद्घाटन हुआ। जनकपुरी से कृष्णा पार्क मट्रो का उद्घाटन हुआ। रिठाला मेट्रो सोनीपत का शिलान्यास हुआ। दिल्ली वालों को शुभकामनाएं।

29 मिनट में दिल्ली के लोगों और हमें गाली दी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का उद्घाटन दिखाता है कि हमने दिल्ली के लिए काम कराने के लिए पैर पकड़े। कभी-कभी संघर्ष भी करना पड़ा। हम लोगों के लिए काम कराने के लिए कुछ भी करेंगे। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री 38 मिनट बोले जिसमें से 29 मिनट दिल्ली के लोगों और हमें गाली दी। 2020 का मैं संकल्प पत्र लाया था। 2020 में पीएम मोदी ने जो वादे किए थे, को कब पूरे होंगे। कहा था कि धारा 81 और 33 खत्म करेंगे, लेकिन अभी तक नहीं हुआ।

हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की?

केजरीवाल ने कहा कि अगली बार जब भाषण देने आए तो इस विषय पर भी कुछ बोलें। दिल्ली के किसानों को दिल्ली देहात में जमीन दी गई थी, लेकिन अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया। उन्होनें कहा कि DDA ने अभी तक अधिग्रहण की गई जमीन के बदले प्लान नहीं दिए। 2041 मास्टर प्लान अभी तक नोटिफाई नहीं किया गया। लैंड पूलिंग पालिसी 2018 में घोषित हुई थी, लेकिन अभी तक इम्पलीमेंट नहीं की। उन्होनें कहा कि काम नहीं किया हिम्मत कैसे हो जाती है वोट मांगने की? काम बताओ? ये सारे काम आपको करने थे क्यों नहीं किए? सिर्फ केजरीवाल को गाली देते हो। प्रधानमंत्री झूठ बोल कर जाते हैं।

Share This Article