Highlight : जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House Of Himalayas का स्टोर, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House of Himalayas का स्टोर, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
house of himalyas store open jollygrant airport

अब देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट में ही उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद मिल सकेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में “हाउस ऑफ हिमालयाज” (House of Himalayas) स्टोर का शुभारंभ किया. इस स्टोर के खुलने से राज्य के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय उत्पादों की बिक्री से राज्य की आर्थिकी भी सशक्त होगी.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House of Himalayas का स्टोर

राज्य सरकार को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों से हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर विभिन्न एयरपोर्ट में खोले जाने से प्रदेश के इस अंब्रेला ब्रांड को प्रोत्साहन मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और ब्रांडिंग भी सर्वश्रेष्ठ है.

हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों का लाभ उत्तराखंड के साथ देश को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के प्रमोशन और अन्य कामों के लिए भारत सरकार, उत्तराखंड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी. इनसे एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आम लोगों को मिलेंगे वहीं दूसरी ओर किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने से मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर खुलने से राज्य के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा यह स्टोर राज्य के किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के परिश्रम और हुनर का भी प्रतीक है. स्थानीय उत्पाद राज्य की संस्कृति, परंपरा और पहचान का भी हिस्सा हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज का शुभारंभ (Pm modi Launch House of Himalayas) किया था. आत्मनिर्भर उत्तराखंड की भावना को साकार करने के लिए राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रही है. इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।