National : स्कूलों के बाद अब दिल्ली में अस्पतालों को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

स्कूलों के बाद अब दिल्ली में अस्पतालों को मिला धमकी भरा ईमेल, जांच जारी

Renu Upreti
2 Min Read
Hospitals in Delhi received threatening email
Hospitals in Delhi received threatening email

दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरा ईमेल मिला है। इस बार ये ईमेल स्कूलों में नहीं बल्कि अस्पतालों को भेजा गया है। दिल्ली के बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल में ये ईमेल आया है। जानकारी मिलते ही दोनों अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मौके पर पुलिस, दमकल विभाग और सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्कवॉड मौके पर मौजूद हैं। अस्पताल में तलाशी अभियान जारी है। अब तक अस्पताल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

पहले स्कूलों को मिली थी धमकी

इससे पहले स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा बलों की मदद से सभी स्कूलों को खाली कराया गया था और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया था। इसके बाद मेल करने वाले पते की जांच शुरु की गई। हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। दिल्ली पुलिस की खास टीम इंरटपोल की मदद से रूस में संपर्क कर चुकी है और मेल करने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जिस मेल से धमकी दी गई थी उसका सर्वर रूस का राजधामी मास्को में है। हालांकि, अब तक भेजने वाले का पता नहीं लगाया जा सका।

दिल्ली में 25 मई को मतदान

बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है। उससे पहले देश की राजधानी को सुरक्षित रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए असामाजिक तत्व या आतंकी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं।

Share This Article