Dehradun : नशीले इंजेक्शन के साथ अस्पताल संचालक अरेस्ट, आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नशीले इंजेक्शन के साथ अस्पताल संचालक अरेस्ट, आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
arest

पुलिस ने नशे के इंजेक्शन और दवाओं के अस्पताल संचालक को अरेस्ट किया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी नशीले इंजेक्शन, नशे के कैप्सूल और टेबलेट हिमाचल प्रदेश के पांवटा में सप्लाई करने जा रहा था।

नशीले इंजेक्शन के साथ अस्पताल संचालक अरेस्ट

आरोपित की पहचान शाह आलम निवासी रक्षा विहार अधोईवाला के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार आरोपी नेहरू काॅलोनी में अस्पताल चलाता है। आरोपित को सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने विकासनगर रोड हरबर्टपुर में रोका था। वाहन की तलाशी लेने पर 105 नशीले इंजेक्शन, 720 नशे के कैप्सूल और 410 टेबलेट बरामद हुए।

आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

कार सवार दवाओं के परिवहन के संबंध कागजात नहीं दिखा सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि आरोपी पर पहले से धोखाधड़ी, बलवा, गैंगस्टर समेत कई धाराओं में जिले के विभिन्न थानों में छह मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।