Kedarnath Marg में घोड़ा खच्चर संचालकों ने महिला श्रद्धालु और उसके साथियों के साथ की मारपीट

Kedarnath marg में घोड़ा खच्चर संचालकों ने महिला श्रद्धालु और उसके साथियों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
SHRADHALUON SE MARPEET

Kedarnath marg पर पांच घोड़ा खच्चर संचालकों द्वारा यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी घोड़ा खच्चर संचालकों के लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।

महिला श्रद्धालु और उसके साथियों के साथ मारपीट

केदारनाथ यात्रा पर आई महिला श्रद्धालु तनुका पौंडार निवासी नई दिल्ली ने sonprayag कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धालु महिला ने बताया कि वह 10 जून को गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल जा रही थी। इस दौरान मार्ग में भीमबली के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा हुआ था।

घोड़े के पिटाई करने का किया था विरोध

घोड़े की बुरी हालत देख महिला श्रद्धालु ने वहां खड़े कुछ लोगों से मदद मांगी। लेकिन सभी ने मदद के लिए मना कर दिया। इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति अन्य पशुओं को बुरी तरह पीट रहा था। जिसका महिला श्रद्धालु विरोध करने लगी। ये देख चार से पांच घोड़ा संचालकों की भीड़ वहां पर आई और श्रद्धालु के साथ अभद्रता कर मारपीट करने लगे। इस बीच महिला श्रद्धालु के अन्य साथी बीच बचाव करने पहंचे तो संचालकों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।

सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

केदारनाथ धाम से वापस आने के बाद महिला श्रद्धालु ने कोतवाली sonprayag में जाकर इसकी शिकायत की। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

संचालकों को चिन्हित कर किया गिरफ्तार

महिला श्रद्धालु की शिकायत के आधार पर कोतवाली sonprayag ने घटना में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान संतोष कुमार, रोहित कुमार, अंकित सिंह निवासी रुद्रप्रयाग, गौतम सिंह निवासी ग्राम जाखन के रूप में हुई है। इसके अलावा घटना में एक नाबालिग भी शामिल है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।