उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण बस हादसा हुआ है। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और 19 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना कन्नौज जिले में हुई है। डबल डेकर बस और तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर में तुरंत आग लग गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत और बचाव कार्य शुरु किया। शुरुआती जांच में पता चला कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।
8 की मौत, 19 घायल
बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया है। कहा जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर टैंकर से जा टकराई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरु किया। हादसे में मरने वालों की संख्या 8 है, जबकि 19 लोग घायल हैं। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।