Big News : Global Investors Summit : गृह मंत्री ने की उत्तराखंड की तारीफ, कहा-देश में देवभूमि सबसे शांत और सेफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Global Investors Summit : गृह मंत्री ने की उत्तराखंड की तारीफ, कहा-देश में देवभूमि सबसे शांत और सेफ

Yogita Bisht
2 Min Read
अमित शाह

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान देवभूमि को सबसे शांत और सुरक्षित राज्य बताया।

देश में देवभूमि सबसे शांत और सुरक्षित राज्य

इन्वेस्टर समिट में गृह मंत्री ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड देश में सबसे शांत और सबसे सुरक्षित राज्य है। उत्तराखंड में औद्यौगिक संघर्ष सबसे कम है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पॉलिसी ड्रिवन स्टेट है। गृह मंत्री ने कहा कि पॉलिसी मेकिंग में आने वाले सालों में उत्तराखंड आगे आएगा।

देवभूमि में नहीं है भ्रष्टाचार

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार नहीं है। यहां किसी को भ्रष्टाचार का शिकार नहीं होना पड़ेगा। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त शासन है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उत्तराखंड ना केवल देवों की धरती है बल्कि सुरक्षित धरती भी है। उत्तराखंड अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के कारण देश ही नहीं विदेशों के पर्यटकों को भी लुभाता है।

उत्तराखंड है ऐसा स्थान जहां है दैवीय शक्ति और डेवलेपमेंट

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में गृह मंत्री ने कहा कि दैवीय शक्ति और डेवलेपमेंट को एक साथ रखने वाला एक ही स्थान उत्तराखंड है। गृह मंत्री ने कहा कि सीएम धामी ने दैवीय शक्ति और डेवलेपमेंट के साथ ही परफॉर्मेंस भी जोड़ दिया है। जिसके बाद से उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर

गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सीएम धामी के कार्यकाल में उत्तराखंड ने सबसे ज्यादा प्रगति की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार मुक्त शासन है। उत्तराखंड में रोजगार की ढेर सारी संभावनाएं पड़ी हुई हैं। उत्तराखंड में दुनियाभर से पर्यटकों को यहां लाने का हर मौका है। यहां पर देव भी हैं और प्राकृतिक सुंदरता भी है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।