Haldwani News: हल्द्वानी आएंगे गृह मंत्री अमित शाह।

Haldwani news: हल्द्वानी आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, श्रीअन्न महोत्सव में करेंगे शिरकत

Yogita Bisht
2 Min Read
amit shah

Haldwani news: गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही नैनीताल जिले के हल्द्वानी आएंगे। गृह मंत्री यहां पर आयोजित होने वाले श्रीअन्न महोत्सव में शिरकत करेंगे।

श्रीअन्न महोत्सव की तैयारियों को लेकर कृषि मंत्री ने ली बैठक

अक्टूबर महीने में हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियों के संबंध में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री Ganesh Joshi ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस बैठक में अधिकारियों को उन्होंने सात और आठ अक्टूबर को होने वाले उत्तराखंड श्रीअन्न (मिलेट्स) महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा।

सात और आठ अक्टूबर को हल्द्वानी आएंगे गृह मंत्री

हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन सात और आठ अक्टूबर को होगा। इस महोत्सव में पहले दिन गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही मिलट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। बता दें कि इस से पहले सरकार द्वारा पहला मिलेट्स महोत्सव देहरादून में आयोजित किया गया था।

2023 को घोषित किया गया है ‘ International Year of Millets’

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष यानी International Year of Millets घोषित किया है। कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मिलेट्स के प्रोत्साहन और विपणन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।