Entertainment : Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan शूटिंग पर लौटीं, कीमोथेरेपी के निशान छिपाती आईं नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan शूटिंग पर लौटीं, कीमोथेरेपी के निशान छिपाती आईं नजर

Uma Kothari
3 Min Read
Hina Khan breast cancer return to work

हाल ही में अभिनेत्री हिना खान(Hina Khan) ने इस बात का खुलासा किया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर(Breast Cancer) से जूझ रही हैं। जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस उनसे जुड़ी अपडेट का इंतजार करते रहते है।

एक्ट्रेस भी अपनी लाइफ से जुड़ी छोटी मोटी अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती है। ऐसे में अपने नए पोस्ट में उन्होंने फैंस को एक और अपडेट दी है। अभिनेत्री कैंसर से जूझने के बाद अपने पहले शूट पर गई है। जहां उन्होंने पोस्ट में वीडियो शेयर कर एक नोट भी लिखा है।

काम पर लौटीं हिना खान (Hina Khan Breast Cancer)

एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कैंसर के तीसरे स्टेज पर है। इसके बावजूद अभिनेत्री काम पर वापस लौट गई है। बता दें कि उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए है। ऐसे में शूट पर वो विग पहने और अपने कीमो थेरेपी के निशान छुपाती नजर आईं।

hina khan cut her hair battling breast cancer

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लंबा-चौड़ा नोट लिखा है, उन्होंने लिखा कि डायग्नोसिस के बाद ये मेरा पहला वर्क असाइनमेंट है। जब आप जीवन की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हो तो बातों के हिसाब से चलना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसे में अपने बुरे दिनों में खुद को रेस्ट दें। कोई बता नहीं ।आप ये रेस्ट डिजर्व करते हैं। साथ ही अपने अच्छे दिनों में खुलकर जिए। भले ही वो थोड़े से ही क्यों ना हो। ये दिन आगे मायने रखते है। चैंज को अपनाएं। चेंस को नॉर्मलाइज करें।’

फैंस कर रहे Hina Khan के जल्द ठीक होने की दुआ

हिना खान द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो विग पहने नजर आ रही हैं। साथ ही वो अपने कीमों थेरेपी के बाद के निशान को धकती हुई भी दिखाई दे रही है। ऐसे में इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां गीता फोगाट ने लिखा, ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल।’ तो वहीं दलजीत कौर ने उनके जल्द सही होने की दुआ मांगी। बता दें कि उनकी इस पोस्ट पर फैंस भी उनको भरपूर प्यार दे रहे हैं।

Share This Article