National : Himanchal Pradesh: बादल फटने से पलचान में भारी तबाही, 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Himanchal Pradesh: बादल फटने से पलचान में भारी तबाही, 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

Renu Upreti
1 Min Read
Himanchal Pradesh: Huge devastation in Palchan due to cloud burst

हिमाचल प्रदेश के मनाली में सोलंगनाला के साथ लगते अंजनी महादेव में मध्यरात्रि बादल फटने से पलचान में भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरूद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। इसी के साथ नदी में बने बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है।

31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलकुआं में 44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Share This Article