Haldwani news: Haldwani में छात्र संघ के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री Dhan Singh Rawat के सामने एबीवीपी और निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्षा रश्मि लमगाडिया आमने सामने भीड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प और जमकर नारेबाजी हुई।
Education Minister सामने दो गुटों के बीच झड़प
दोनों गुटों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़कर पोस्टर तक फाड़ दिए। एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच हुई भिड़ंत को शांत करने में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। इस दौरान Higher Education Minister Dhan Singh Rawat भी कार्यक्रम में ही मौजूद थे।
अवैध वसूली के लगाए आरोप
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में वार्षिक अधिवेशन के नाम पर वर्तमान छात्र संघ और उनके पदाधिकारियों द्वारा अवैध वसूली और नियमों को ताक पर रखकर वार्षिकोत्सव करने का आरोप लगाया।
दूसरी तरफ निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने कहा कि एबीवीपी चुनाव नहीं जीत पाई इस वजह से वो कॉलेज में हमेशा अराजकता का माहौल पैदा करती रही है। दोनों गुटों में भिड़ंत होने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह पूरे मामले को शांत करवाया।