Entertainment : Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, कुछ ही समय पहले लोअर कोर्ट ने भेजा था न्यायिक हिरासत में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Allu Arjun Arrest: अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत, कुछ ही समय पहले लोअर कोर्ट ने भेजा था न्यायिक हिरासत में

Uma Kothari
2 Min Read
Allu Arjun Arrested

साउथ के सुपसस्टार अल्लू अर्जुन को आज पुलिस द्वारा हिरासत में लिया था। जिसके बाद निचली अदालत ने एक्टर को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था। ऐसे में अब एक्टर को (Allu Arjun Arrest) हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि पुष्पा 2 (Pushpa-2 The Rule) के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। इसी के चलते अभिनेता को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया था।

अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से मिली जमानत (High Court grants bail to Allu Arjun )

तेलंगाना हाईकोर्ट में 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी के फैसले को एक्टर ने चुनौती दी थी। जिसके बाद हाईकोर्ट से एक्टर को राहत मिली है। अभिनेता को अंतरिम जमानत दे दी गई।अल्लू को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा, वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता।” बता दें कि एक्टर को अदालत ने गिरफ्तारी से चार हफ्ते की छूट दी है।

याचिका में अल्लू अर्जुन ने कहा ये

हाईकोर्ट को दी गई याचिका में अल्लू अर्जुन ने कहां कि हैदराबाद में संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ के लिए वो जिम्मेदार नहीं है। याचिका में ये भी बताया गया कि थिएटर ने पुलिस को एक्टर के आने की सूचना दो दिन पहले ही दे दी थी। साथ ही सिनेमाघर के मैनेजमेंट ने पुलिस से एक्स्ट्रा सिक्योरिटी भी मांगी थी। हालांकि वो पुलिस ने मुहैया नहीं कराई।

शाहरुख खान का दिया रेफरेंस

अल्लू अर्जुन के वकील ने तेलंगाना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा, “पुलिस के निर्देशों में ऐसा कुछ नहीं था कि एक्टर के आने से किसी की मौत हो सकती है। आमतौर पर एक्टर अपनी फिल्मों के पहले शो में शामिल होते हैं।” बता दें कि वकील ने शाहरुख खान के गुजरात हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के मामलों का उदाहरण दिया।

Share This Article