Big News : बड़ी खबर: नहीं होंगी CBSE 10वीं बोर्ड की बची परीक्षाएं, औसत ग्रेड के आधार पर होंगे प्रमोट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर: नहीं होंगी CBSE 10वीं बोर्ड की बची परीक्षाएं, औसत ग्रेड के आधार पर होंगे प्रमोट

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आई है। देशभर में कोरोना के कारण जो 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। उनको अब पूरी तरह से टाल दिया गया है। 10वीं के सभी बच्चों को अब ग्रेड के आधर पर प्रमोट कर दिया जाएगा। इसको लेकर सीबीएसई ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के बाद संपन्न कराया जाएगा।

ABP न्यूज़ के अनुसार CBSE की दसवीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं अब नहीं होंगी. केवल दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में तनाव के चलते रद्द हुई परीक्षाओं को ही दोबारा कराया जाएगा. बाकी पूरे देश में 10वीं की बची हुई परीक्षाओं में औसत के अनुसार छात्रों को ग्रेड दिया जाएगा. 12वीं के बचे हुए 12 विषयों में केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं ही ली जाएगी. हालात सामान्य होते ही कापियों के जांचने का काम शुरू होगा. सीबीएसई के अनुसार कापियां जांचने और रिजल्ट के आने में अभी कम से कम ढाई महीने लगेंगे, सबकुछ लॉक डाउन की स्थिति पर निर्भर करता है.

Share This Article