Big News : उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, टीमों को 24 घंटे सतर्क रहने के निर्देश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून: हर साल गर्मियों में राज्य के जंगलों में आग लगती है, लेकिन इस बार सर्दियां शुरू होते ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। इससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आग की घटनाओं को लेकर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के सभी वन प्रभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटे वनकर्मियों की टीमों को अलर्ट और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

रविवार से राज्य में सेटेलाइट आधारित फायर अलर्ट सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है, तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से यह सूचनाएं रेंज स्तर तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे कहीं भी आग की सूचना पर उसे तुरंत बुझाने को कदम उठाए जा सकें। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पौड़ी व उत्तरकाशी जिलों के जंगल हाल में धधके हैं।

वन महकमे की ओर से कारणों की पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि अक्टूबर में बारिश न होने से जंगलों में नमी कम हो गई है। जगह-जगह घास भी सूख चुकी है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वन महकमे ने जंगलों की आग को लेकर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी वनाग्नि और आपदा प्रबंधन मान सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

Share This Article