आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लड़कियों के हॉस्टल के वॉशरुम में हिडेन कैमरा मिला है। खुफिया कैमरा मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। छात्राओं का आरोप है कि यहा गुडलवालेरु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरा लगा हुआ था। इसके बाद छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। आरोप है कि छिपे हुए कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो कथित तौर पर लड़को के छात्रावास में छात्रों के बीच प्रसारित किए गए। पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को भी हिरासत में लिया है।
कैसे मिली खुफिया कैमरे की जानकारी
दरअसल, हॉस्टल के वॉशरुम में खुफिया कैमरे पर एक छात्रा की नजर पड़ी। उसने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। आरोप है कि इस कैमरे के कुछ वीडियो पुरुष छात्रावास में भी शेयर किए हैं। इसकी जानकारी सामने आते ही पुलिस ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के एक छात्र को हिरासत में लिया है। कुछ छात्राओं के परिजन भी पहुंचे और इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद से छात्राएं काफी डरी हुई है। उन्हें वीडियो शेयर किए जाने का डर सता रहा है।
300 से ज्यादा वीडियो लीक
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है गर्ल्स हॉस्टल में हिडेन कैमरा रखने के मामले में क्या कोई छात्रा भी शामिल थी या नहीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 300 से अधिक वीडियो लीक हुए हैं।