मध्य प्रदेश: देश में एक ऐसी अनूठी पहल शुरू होने जा रही है, जिससे पहले देश में कभी नहीं हुई। मध्य प्रदेश में देश का पहला ‘‘टाइम बैंक’’ खोला जाएगा। टाइम बैंक में आप अपनी मर्जी से कोई भी काम कर सकते हैं। उसके बदले आपके खाते में उतने ही घंटे जमा कर दिए जाएंगे। जिसका फायदा आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकेंगे।
राज्य सरकार के आध्यात्म विभाग ने योजना तैयार कर आदेश जारी कर दिये हैं। दरअसल, योजना का उद्देश्य लोगों में एक-दूसरे के प्रति सेवाभाव बढ़ाना है। कोई शख्स किसी जरूरतमंद की जितनी मदद करेगा उतने घंटे उसके खाते में जमा कर दिए जाएंगे। जब उसी शख्स को कभी मदद की जरूरत होगी तो इन्हीं जमा घंटों की मदद से टाइम बैंक नेटवर्क में वह किसी की भी मदद ले सकेगा।
टाइम बैंक यूं तो हर जिले में खोले जाएंगे, लेकिन इनकी संख्या की कोई सीमा नहीं होगी। एक जिले में एक से ज्यादा टाइम बैंक भी हो सकते हैं। बैंक नेटवर्क में कभी भी किसी को जरूरत होगी तो कोई भी उसकी मदद कर सकेगा और उसके बदले उसके खाते में उतने ही घंटे जमा होंगे। यह जरूरी नहीं है कि जरूरतमंद शख्स की मदद वही करे, जिसकी उसने मदद की हो।