Trending : यहां जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, मौके पर मिली बोतल, आरोपी अरेस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, मौके पर मिली बोतल, आरोपी अरेस्ट

Renu Upreti
2 Min Read
Here the shopkeeper was selling juice mixed with urine, bottle found on the spot, accused arrested

गाजियाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जूस के स्टॉल में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ उसके साथ काम करने वाल नाबालिग लड़के को भी अरेस्ट किया गया है। खबरों के मुताबिक छानबीन के दौरान पुलिस को जूस स्टॉल से पेशाब से भरी एक बोतल मिली है। लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर के इंदिरापुरी कॉलोनी की है। 13 सितंबर की शाम को कुछ लोगों ने खुशी जूस कॉर्नर नाम की दुकान पर काम करने वाले युवक को कथित तौर पर बोलत में पेशाब लाते देखा। उन लोगों ने शोर मचाते हुए दावा किया कि जूस में पेशाब मिलाकर बेचा जा रहा है। ये सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

आरोपी के किया पुलिस ने अरेस्ट

मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जूस स्टॉल की तलाशी की। उन्होनें बताया कि जूस के स्टॉल पर पेशाब से भरी प्लास्टिक की बोतल मिली है। जब उसके बारे में आरोपी जूस वाले से सवाल किया गया तो वो कोई ठोस जवाब नहीं दे सका। इसके बाद शाम को ही उसे अरेस्ट किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना से जुड़े वीडियो हो रहे वायरल

बता दें कि आरोपी की पहचान आमिर खान के रुप में हुई है। घटना से जुड़े फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कुछ लोग दुकानदार को पीटते हुए दिख रहे हैं। अन्य वीडियो में पुलिस को छानबीन के दौरान मिली पेशाब की बोतल दिख रही है।

Share This Article