Champawat News: यहां गुलदार के आतंक के कारण हाईवे बंद।

Champawat news: यहां गुलदार के आतंक के कारण हाईवे बंद, अब तक 13 बाइक सवारों पर कर चुका है हमला

Yogita Bisht
2 Min Read
Leopard attacked

Champawat news: प्रदेश में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से गुलदार के हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं। चंपावत में गुलदार का ऐसा आतंक फैला हुआ है कि इसके कारण हाइवे को बंद करना पड़ा है। अब तक गुलदार 13 बाइक सवारों पर हमला कर चुका है।

Champawat में गुलदार के आतंक के कारण हाईवे बंद

गुलदार के खौफ के कारण दोपहिया वाहनों के लिए Tanakpur-Pithoragarh Highway बंद कर दिया है। गुलदार के आतंक के कारण चंपावत, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जाने वाले लोग गुलदार से खौफजदा हैं। सूरज छलते ही इस सड़क पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही थम जा रही है।

अब तक 13 बाइक सवारों पर कर चुका है हमला

गुलदार का ऐसा भय इसलिए बन गया है क्योंकि Tanakpur-Pithoragarh Highway पर गुलदार अब तक गुलदार 13 दोपहिया वाहन सवारों पर हमला कर चुका है। जिसके बाद इस हाइवे पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। वन विभाग का कहना है कि गुलदार शाम छह से सात के बीच ज्यादा हमला करता है।

हाईवे पर 20 किलोमीटर का क्षेत्र बना बफर जोन

बीते नौ दिनों से गुलदार वन कर्मियों की परीक्षा ले रहा है। हाइवे पर सूखीढांग से बस्तिया तक 20 किमी का क्षेत्र पूरी तरह बफर जोन बना हुआ है। शाम पांच बजे के बाद टनकपुर ककराली वन चौकी बैरियर पर सभी दोपहिया वाहनों को रोका जा रहा है। आपात स्थिति में ही उन्हें आगे जाने दिया जा रहा है। आपात स्थिति में उन्हें बड़े वाहनों के साथ जाने के लिए कहा जा रहा है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।