National : यहां होली में मुसलमानों को देते हैं गाली, नवाबी दौर से चल रही परंपरा, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां होली में मुसलमानों को देते हैं गाली, नवाबी दौर से चल रही परंपरा, पढ़ें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
Here Muslims are abused during Holi
Here Muslims are abused during Holi

होली के त्योहार की पूरे देश मे रंगत देखी जाती है। धूमधाम से हिंदू लोग इस त्योहार को मनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारत के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जहां के लोग मुसलमानों को रंग लगाते हैं फिर उन्हें गाली देते हैं। हैरानी की बात है कि ये लोग इससे नाराज नहीं होते बल्कि हंस कर होली की बधाई देते हैं।

शेरपुर में है होली की अनोखी परंपरा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित इस गांव का नाम शेरपुर है। इसे नवाबों का गांव कहा जाता है। होली का त्योहार यहां बिल्कुल हटकर मनाया जाता है।  यहां होली के दिन हिंदू अपने मुस्लिम भाईयों को रंग लगाने के बाद गाली देते हैं। लेकिन मुसलमान इससे नाराज नहीं होते हैं, बल्कि हंस कर बधाई देते हैं। मुसलमानों को रंग लगाने और गाली देने के बाद हिंदूओं को बदले में नजराना भी मिलता है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि होली की ये परंपरा नवाबी दौर से चली आ रही है। पीढियां बदल गई, लेकिन रिवाज आज भी कायम है।

नवाब साहब की कोठी खेलते हैं होली

होली के दिन रंग-गुलाल से सराबोर हुरियारों की टोलियां गांव की गलियों में निकल पड़ती है। धमाल करते हुए टोलियां नवाब साहब की कोठी के सामने पहुंच जाती है। इसके बाद तो होली के गीतों के बीच ही बौछार होने लगती है। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग सामने आ जाते हैं तो गालियों का क्रम और तेज होने लगता है।

गालियों पर कोई मुसलमान नाराज नहीं होता

ऐसे में हिंदू भाइयों की गालियों पर कोई मुसलमान नाराज नहीं होता, बल्कि सभी हंसते हुए हुरियारों को बतौर नजराना कुछ रुपए देकर उन्हें विदा करते हैं। ये कार्यक्रम कई घंटों तक चलता है। हुरियारे मुस्लिम परिवारों के घरों के बाहर यही सब दोहराते हुए फगुआ वसूलने के बाद ही वहां से हटते हैं। मुस्लिम बाहुल आबादी वाले इस गांव में सैकड़ों हिंदू परिवार भी रहते हैं। जब होली आती है तो हिंदू ही नहीं बल्कि मुस्लिम भी उत्साहित हो जाते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग होलिका की तैयारी में सहयोग से कभी पीछे नहीं हटते।

नवाबी दौर से चला आ रहा रिवाज

पूरनपुर तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का रूतबा रखने वाला ये गांव नवाबों का रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि होली का ये रिवाद नवाबी दौर से ही चला आ रहा है। पीढ़ियां बदल गईं, लेकिन रिवाज कायम है। गांव की आबादी करीब 45 हजार के आसपास है। इनमें लगभग दो हजार ही हिंदू हैं। खास-बात ये है कि इस गांव मे कभी भी सांप्रदायिक तनाव की समस्या नहीं आती है। होली पर हिंदू समुदाय के लोग हुड़दंग करते हैं लेकिन कोई इसका बुरा नहीं मानता।

Share This Article