Hema Malini 75th birthday bash: फिल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल यानी की मशहूर हेमा मालिनी का कल 16 अक्टूबर को 75वां जन्मदिन था। ऐसे में इस मौके पर उन्होंने ग्रैंड पार्टी रखी। ड्रीम गर्ल के 75वें बर्थडे पार्टी में परिवार वालों और करीबी फ्रेंड्स के अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए।
शिमरी साड़ी पहन ली ड्रीम गर्ल ने एंट्री
हेमा मालिनी के 75वें बर्थडे पार्टी में सलमान खान से लेकर रानी मुख़र्जी और दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने भी शिरकत की। सोशल मीडिया पर इस बर्थडे आर्टि की वीडियो वायरल हो रही है। इस पार्टी में ड्रीम गर्ल की एंट्री पर सब उन्हें ही देख रहे थे। शिमरी साड़ी में अभिनेत्री काफी सुन्दर लग रही थी।
सलमान भी हुए पार्टी में शामिल
पैपराजी को उन्होंने पोज़ भी दिए। सबसे पहले पार्टी में हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने शिरकत की। उन्होंने पार्टी के लिए गोल्डन गाउन पहना हुआ था। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थी।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी पार्टी में एंट्री की। हेमा मालिनी से सलमान का काफी अच्छा बॉन्ड है। जिसके चलते सलमान भी पार्टी में शामिल हुए। सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ भी हेमा की पार्टी में आए। जहां वो उनके लिए कई सारे गिफ्ट्स लाए। साथ ही उनके लिए गाना भी गाया।
सितारों का बर्थडे बैश में लगा मेला
दिग्गज अभिनेत्री रेखा, रानी मुख़र्जी, शिल्पा शेट्टी और उनकी बहिन शमिता शेट्टी,जाया बच्चन समेत कई कलाकारों ने पार्टी में शिरकत की। ड्रीम गर्ल ने अपने जनदिन के अवसर पर गाना भी गाया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।