देहरादून: सुमाड़ी में एनआईटी का भूमि पूजन होने के बाद विधानसभा में आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा तकनीकी शिक्षा विभाग की बैठक ली, जिसमें धन सिंह रावत ने श्रीनगर में अस्थाई रूप से चल रहे एनआईटी की सुविधाओं को जुटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। धन सिंह रावत ने एनआईअी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी आभार जताया।
धन सिंह रावत का कहना है कि 2 साल के भीतर सुमाड़ी में एनआईटी का स्थाई कैंपस बनकर तैयार हो जाएगा। कैंपस के भीतर ही केंद्रीय विद्यालय भी खोला जाएगा, जिसमें 50 प्रतिशत सीटें पौड़ी जनपद के बच्चों के लिए रिजर्व की जाएंगी और 50 प्रतिशत सीटें एनआईटी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए फिक्स होंगी।
उन्होंने बताया कि एनआईटी परिसर के अंदर हेलीपैड भी बनाया जाएगा। परिसर में प्रदेश सरकार ने भी जरूरी सुविधाओं को जुटाने के लिए बजट जारी कर दिया है। 24 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दे दी है। साथ ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक में एनआईटी में निर्धारित सीटों में 50 प्रतिशत सीटें उत्तराखंड के छात्रों के लिए रिजर्व करने का आश्वासन दिया।