केदारनाथ में रविवार सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में एक मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश
हादसा सुबह 5 बजकर 17 मिनट का बताया जा रहा है. केदारनाथ के गौरीकुंड खर्क की पहाडियों में एक हैली क्रैश हो गया. घास लेने गई महिलाओं ने हेलीकॉप्टर को देखा. हादसे में पायलेट समेत सात लोग सवार थे. हादसे में सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ की ओर जा रहा था.
मासूम समेत 7 लोगों की मौत
हादसे में हेलीकॉप्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे को लेकर युकाड़ा की सीईओ सोनिका का कहना है कि हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. जो रास्ते में ही क्रैश हो गया. इस हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे. बताया जा रहा है मृतकों में 23 महीने की मासूम भी शामिल थी.
खराब मौसम बताई जा रही वजह
हादसे को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी और नोडल हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि हेलीकॉप्टर यात्रियों को वापस अपने गुप्तकाशी बेस पर ला रहा था. घाटी में अचानक मौसम खराब हो गया. पायलट ने हेली को घाटी से बाहर निकालने का प्रयास किया. इसी दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
मृतकों का विवरण
- राजवीर (पायलट)
- विक्रम रावत bktc निवासी ऊखीमठ
- विनोद (66) उत्तर प्रदेश
- तृष्टि सिंह (19) उत्तर प्रदेश
- राजकुमार (41) निवासी गुजरात
- श्रद्धा (35)
- काशी बालिका (10)
रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं. बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी