Rudraprayag : केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सरकार ने लगायी थी रोक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू, हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सरकार ने लगायी थी रोक

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
india-pakistan-war-helicopter-kedarnath-Kedarnath Heli Seva

केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा फिर शुरू (Kedarnath Dham Heli service start) हो गई है. बता दें केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बाद धामी सरकार ने बीते रविवार को हेली सेवा पर रोक लगा दी थी.

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू (Kedarnath Dham Heli service start)

यूकाडा (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून (मंगलवार) से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं दोबारा संचालित कर दी गई हैं. बता दें रविवार को केदारनाथ में यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वाले में 23 महीने की बच्ची भी शामिल थी.

सीएम ने लिया था हेली सेवा पर रोक लगाने का फैसला

बता दें हेलीकॉप्टर हादसे के बाद धामी सरकार ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली थी. जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने अगले आदेशों तक केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी थी. रविवार को यात्रियों के लिए एक बार फिर हेली सेवा संचालित हो गई है. साथ ही सरकार ने DGCA को केदारनाथ घाटी में चल रही सभी हेलीकॉप्टर गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।